जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने ही पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है. ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अस्पताल जा रही वृद्ध महिला मीरा देवी को परेशान करने और रुपये लेने के बाद छोड़ने के आरोप में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने गोलमुरी यातायात थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) राजकुमार यादव को निलंबित कर दिया है. एएसआई राजकुमार यादव पर वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने, अस्पताल जा रही महिला को परेशान करने और पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. सरजामदा की रहने वाली मीरा देवी ने एएसआई राजकुमार यादव के खिलाफ लिखित शिकायत एसएसपी प्रभात कुमार से की थी. आवेदन में एएसआई राजकुमार यादव पर 50 रुपये लेने का भी आरोप लगाया था. आवेदन के आधार पर एसएसपी ने जांच टीम गठित कर मामले को सही पाया।
लेकिन रुपये लेने वाली बात की पुष्टि नहीं हो पायी. जांच होने के बाद एसएसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया. मामला 26 अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे की है. गौरतलब है कि मीरा देवी 26 अगस्त को।पति के साथ टाटा मोटर्स अस्पताल जा रही थी. वह।हेलमेट नहीं पहनी थी. जिस कारण से अन्ना चौक के पास चेकिंग के दौरान गोलमुरी टैफिक थाना के एएसआई राजकुमार यादव ने उसे रोक लिया. उसने पहले गाड़ी का पेपर मांगा. मीरा देवी ने बताया कि पेपर घर में है. वह अस्पताल जाने की बात भी कही. लेकिन एएसआई ने उसे जुर्माना देने के बाद ही छोड़ने की बात कही. मीरा देवी ने उनसे कहा कि उन्हें डॉक्टर से मिलना जरूरी है. इसके बाद वह रोने भी लगी. उन्होने एसएसपी के आदेश के बारे में भी कहा. लेकिन वह कोई बात नहीं सूने. इसके बाद उसने 50 रुपये एएसआई राजकुमार को दिया और वहां से अस्पताल चली गयी।