जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ ने कहा 223805 आबादी वाले मानगो में मात्र एक सरकारी महाविद्यालय है जहा 10000 छात्र अपना शिक्षा ग्रहण करने यहां आते है आजसू छात्र संघ यह कहना चाहता है की 223805 की आबादी वाले इस क्षेत्र का मात्र एक सरकारी महाविद्यालय है जो सरकार एवम जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैए का शिकार हो हो ,बहुत उम्मीदों के साथ आजसू छात्र संघ आपसे आग्रह एवम उम्मीद करता है की आपके आगमन से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का विकास होगा, आजसू छात्र संघ आपसे मांग निम्न करता है।
१ – जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का मुख्य द्वार बहुत जर्जर स्थिति एवम बहुत छोटा है इसका पुनर्निर्माण करवाने की आवश्यकता है।
२ – हमारे कॉलेज का परिसर बहुत छोटा है जिस कारण NCC से लेकर अन्य आयोजन नही हो पाते है ,कॉलेज के बाहर स्वास्थ्य विभाग की एक जमीन है अगर वह महाविद्यालय को प्राप्त हो जाता तो महाविद्यालय में और भी अनेकों कोर्स प्रारंभ किए जा सकते है।
३ – विधायक निधि से एक ऑडेटिरियम निर्माण स्वीकृत हो जाता तो महाविद्यालय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती।
४ – छात्राओं के सैनिटरी पैड बाली मशीन लगवाने की कृपा करे।
५ – हमारे महाविद्यालय का जो परिसर है उसकी जमीन समतल नही है अगर परिसर में आपके सहयोग से फेवर्स ब्लॉक लग जाता तो कॉलेज को बहुत फायदा होता।
६- हमारा महाविद्यालय बस्ती के बीचों बीच है और करीबन 3-4 वर्षो से हमलोग मांग कर रहे है की छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्थाई पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए ( महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी)
७ – राज्य सरकार सभी महाविद्यालय में प्रोफेसर की नियुक्ति करवाए क्योंकि NEP विषय बढ़ गए है और शिक्षक है ही नही।
८ – शैक्षणिक जाति प्रमाण पत्र पहले की भाती बनाने का निर्देश दिया जाए ताकि कोल्हान के छात्र अपने जातिगत आरक्षण के अधिकार से वंचित न हो जाए।
ज्ञापन देने के दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, राजेश महतो, जगदीप सिंह, साहेब बागति, संगीता पांडे, राहुल पाठक, शैलेश आनंद, अमृतांसू कुमार, सिंटू सिंह, अभय कुमार, राहुल गोराई, राजू कर्मकार, रिया कुमारी, पार्वती टुडू, सीतल कुमारी, मृदुल रहमान, संदीप गोराई, निफिसा आलम, सदफ, खुशी आलम एवम सैकडो छात्र उपस्थित थे।