जमशेदपुर : बिष्टुपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्र छात्राओं को अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा। इसके लिए यहां एक स्पीकिंग कोर्स चलाने के लिए केंद्र खोला गया है। इस केंद्र का शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने उद्घाटन किया। एसएसपी ने कहा कि अब अंग्रेजी बिजनेस लैंग्वेज बन गई है। इसका पूरे संसार पर प्रभाव है। इसलिए सभी को अंग्रेजी आना जरूरी है। ऐसा नहीं है कि जिसको अंग्रेजी नहीं आती वह बेवकूफ है और वह तेजतर्रार नहीं है। लेकिन यह एक भाषा है और भाषा पर अधिकार होना चाहिए
Advertisements