जमशेदपुर : देश में अमीर राजनेताओं की कमी नहीं है. कर्नाटक में कांग्रेस के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अमीरी के साथ ही देश के गरीब विधायक और सांसदों की चर्चा शुरू हो गई. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) एवं नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे अमीर विधायक कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के पास 1413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. परन्तु सबसे गरीब विधायक कौन है?
गरीब विधायकों की सूची में झारखंड के जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी देश भर में पांचवें स्थान पर हैं. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जुगसलाई क्षेत्र से जीते जेएमएम विधायक मंगल कालिंदी के पास 30 हजार रुपये की संपत्ति थी. चुनाव आयोग को दिये शपथ पत्र में मंगल कालिंदी ने बताया था कि उनके पास 20 हजार रुपये थे जबकि कैश हैं, जबकि उनके बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपये थे. इस आधार पर उन्हें देश का पांचवां गरीब विधायक माना गया. शपथ पत्र में उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर घर और जमीन नहीं है. उन्होंने तब तक किसी बैंक या किसी अन्य संस्था के कर्ज भी नहीं लिया था