जमशेदपुर : समाजसेवी सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा प्रकोस्ट के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुज़फ़्फ़रुल हक़ एवं बस्तीवासियों द्वारा गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर बारीनगर निवासी सोहैल अहमद खान उर्फ़ राजू खान को बंगाल असम में सुरक्षा और सफलतापूर्वक अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के कर्म में भारतीय सेना द्वारा सैन्य सेवा पदक और विशेष सेवा पदक से नवाजा गया था उसी उपलब्धि पर स्वाल एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सेना में रहकर अपने कार्य के दौरान बहुत सारे उपलब्धि और कार्य को अंजाम दिया। इस मौके पर मुख्यरूप से उत्तरी घोड़ाबांधा के मुखिया छोटा टुडू , पंचायत समिति सदस्य राबिया हसन, पूर्व मुखिया तुलसी टुडू, समाजसेवी असगर अली उर्फ़ जुगनू, वार्ड सदस्य सबीना खानम, साहजहां दारा, सन्नी, पूर्व वार्ड सदस्य असलम रमीज़, इम्तियाज़, मंटू,बबलू, अफसर, अरशद, इस्लाम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

