जमशेदपुर : जुगसालाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 12वे महाधिवेशन में कार्यकारिणी समिति के सदस्य मनोनीत किये जाने की ख़ुशी में पुष्प का गुच्छा देकर झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़ ने सम्मानित किया. अपने क्षेत्र बारीनगर में विधायक के सौजन्य से किये गए कामो पर भी आभार प्रकट किया. उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत के बारीनगर में इससे पहले आज तक़ किसी विधायक ने काम तो दूर की बात है झाकने तक़ नही आये थे. विधायक मंगल कालिंदी हमेसा जनहित कार्य में हमलोगो के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलते है और ज़ब उनको किसी भी काम के लिए आवाज़ दी जाती है तो जनता के सामने प्रत्यछ रूप से शामिल होते है।
Advertisements