जमशेदपुर : संयुक्त युवा संघ ने शुक्रवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. संघ ने लगभग 100 मेडिकल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की है. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल ने कहा कि लगातार 15 से 20 वर्षों से प्रत्यक्ष रूप से कंपनी में सीधे अपनी सेवा दे रहे हैं. ये किसी भी संवेदकों के अधीन नहीं है. इन कर्मचारियों के परिवार की मेडिकल की सुविधा उन्हें नहीं प्राप्त है और ना ही उनकी तनख्वाह बढ़ायी जाती है. बंधुआ मजदूर की तरह ये काम करते हैं. प्रबंधन के तानाशाही और मनमानी रवैया से ग्रसित है. उन पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं है. इतने लंबे समय से कंपनी में योगदान देने के बावजूद उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. इन पीड़ितों की पारिवारिक स्थिति बहुत ही खराब है. आर्थिक वजह से वह अपने बच्चों को भी अच्छी तालीम नहीं दे पा रहे हैं. संघ ने इस मामले में हस्तक्षेप कर इन असहाय पारा मेडिकल कर्मचारियों को न्याय दिलवाने की मांग की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
TATA MOTORS :संयुक्त युवा संघ ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन
Advertisements