जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 2025 में कई नियम लागू किए हैं जिसके तहत बहुत दुख के साथ कह रहा हूं की ट्यूब डिवीजन बर्मामाइंस वाली जो डिस्पेंसरी थी उसको टाटा स्टील द्वारा सोमवार से बंद कर दिया गया है जिसके तहत बूढ़े बुजुर्गों को और सभी पेशेंट को काफी कठिनाइयों हो रही है।
वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने आग्रह करते हुए टाटा स्टील और जिले के उपायुक्त को ट्वीट किया है और बताया है की पेशेंट को काफी कठिनाइयों हो रही है उन्होंने बुधवार को देखा की एक पेशेंट को डायलिसिस होती है वह बारीडीह डिस्पेंसरी में गया और वहां से कहा गया की आप टीएमएच हॉस्पिटल चले जाइए वहां दवाई मिल जाएगी।
Advertisements
