जमशेदपुर : AJSU नेता आकाश सिन्हा के High Sky Restaurant के ठीक नीचे Coaching Centre (HBCSE) में फायरिंग की सूचना मिली। इस घटना में सेंटर में पढ़ा रहे Physics टीचर (जिनका नाम भी आकाश बताया जा रहा है) के हाथ में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए हैं. HBCSE सेंटर, यह फायरिंग उसी बिल्डिंग में हुई है जहां नीचे बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा और ऊपर आजसू नेता आकाश सिन्हा का High Sky Restaurant और Gym स्थित हैं। घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisements