जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को के वैली व्यू स्कूल में 8 वीं कक्षा का छात्र जयदीप दास ओझा मंगलवार को अचानक से घर से लापता हो गया. उसने एक भावुक कर देने वाला नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है, “पापा मुझे तो क्रिकेटर बनना था”. इसके बाद वह अपने घर से साइकिल उठाया और निकल गया. वह कहां गया है? इसकी जानकारी किसी को नहीं है. घटना के बाद परिवार के लोग खासा परेशान थे, करीब 7 घंटे के बाद वह सकुशल वापस मिल गया.
जानिए क्या बच्चे की नाराजगी….
जयदीप को क्रिकेटर बनना है. इसके लिए वह क्रिकेट अकादमी में नामांकन भी कराना चाहता था. परिवार के लोगों ने कहा था कि कुछ दिनों में नामांकन करवा देंगे. परिवार के लोगों ने घटना की लिखित शिकायत भी थाने पर जाकर की. परिजनों के अनुसार जयदीप सुबह स्कूल गया था और घर भी वापस लौटा था. इसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताए हुए ही घर से साइकिल उठाया और निकल गया. साइकिल से जाते हुए उसका सीसीटीवी फुटेज में भी आया था। जिसके बाद उसकी खोजबीन किया गया और वह वापस मिल गया।
