जमशेदपुर : केबुल मुखी समाज गोलमुरी की ओर से आगामी 21 अप्रैल रविवार को शाम 5:30 बजे डीएस फ्लैट केबुल टाऊन गोलमुरी में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती को बड़े ही घूम-धाम से मानने का निर्णय लिया गया है. जिसमें बाबा साहेब के सम्मान में 2100 दिए जलाए जाएंगें एवं आतिशबाजी भी की जाएगी यह जानकारी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मुखी द्वारा एक ‘प्रेस वार्ता “में’ दिया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों से अपील किया की इस जयंती समारोह में सपरिवार शामिल होकर इसे सफल बनाएँ. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संजय मुखी, सुखचख मुखी, हेमसागर कुमार, गोपाल मुखी, सुमंत मुखी, रीकु मुखी, रीतु मुखी, चीकु मुखी विकास मुखी, सुमित मुखी, आकाश मुखी, लालु मुखी, देवेश मुखी हीं कुमुखी चिभिषण मुरबी, मंगल मुखी, शिबु मुखी राजन मुखी, किशन मुखी, डेविड मुखी आदि मौजूद थे।
Advertisements