https://youtube.com/shorts/pB33kToFruQ?feature=share
जमशेदपुर : पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री व पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के गुटों में छठ घाट के आयोजन व सूर्य मंदिर कमेटी को लेकर तनातनी शुक्रवार को मारपीट में तब्दील हो गई । रघुवर दास गुट की ओर से 30 तारीख को सूर्य मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर मंच का निर्माण कार्य किया गया है। मंच के समीप ही सरयू राय गुट की ओर से एक तंबू का निर्माण कराया गया था शाम में 7:00 बजे के करीब सरयू गुट और रघुवर गुट के लोग आपस में हाथापाई पर आमादा हो गए मारपीट की घटना में सरयू गुट के कई वरिष्ठ लोग घायल हो गए हैं। वहीं बताया जा रहा है की रघुबर पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए है। मामले को लेकर दोनों पक्ष सिदगोडा थाना परिसर में जमे हुए हैं। मारपीट के बाद दोनो ओर से जमकर कुर्सी चली। कई लोग इसमें घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई अधिकारी सिदगोड़ा थाना पहुंचे हैं। दोनो गुट के नेताओं का भी जमावड़ा थाना में होने लगा है।