जमशेदपुर : कपाली मौजा, खाता नंबर 263, प्लॉट नंबर 953 को लेकर रैयतदार वेज महतो के पुत्र तेज महतो और तरणी महतो ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देवाशीष महतो जो खुद को वेज महतो की छोटी बेटी का पुत्र बताता है ने बिना किसी सूचना के मो. राशिद हुसैन को जमीन का एग्रीमेंट कर दिया और 23 जुलाई को गेट का ताला तोड़कर जबरन कब्जा की कोशिश की गई।
जब स्थानीय टीओपी ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया तो पीड़ित परिवार ने 25 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां को लिखित आवेदन सौंपा। एसपी के निर्देश पर कपाली टीओपी प्रभारी ने धारा 144 और 107 की कार्रवाई दोनों पक्षों पर लागू की बावजूद इसके कथित असामाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य रात के समय भी जारी रहा जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की फुआ सुखी टुडु खुद जमीन पर पहुंचीं और मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है अतः सभी पक्षों को शांति बनाए रखनी चाहिए और न्यायिक आदेशों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने जमीन मालिकों के पक्ष में खड़े होते हुए कानून व्यवस्था की मांग की। तरणी महतो ने डीजीपी झारखंड को लिखे आवेदन में बताया है कि उनका परिवार क्षेत्र में अल्पसंख्यक है और चारों ओर मुस्लिम समुदाय के लोग बसे हुए हैं। रात में असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही गतिविधियों से उनकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा कि उनके पास जमीन के कागजात और वीडियो साक्ष्य हैं जो उन्होंने पेन ड्राइव में सौंपे हैं। उन्होंने मांग की है कि जमीन पर चल रहे अवैध कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। आवेदन की प्रतियां डीजीपी, सीआईडी, डीआईजी चाईबासा, एसपी सरायकेला, डीएसपी चांडिल, एसडीओ चांडिल, थाना प्रभारी सहित सभी मीडिया संस्थानों को भेजी गई है।
