JAMSHEDPUR : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक वृद्ध की मौत होगयी. उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला स्थित किचार गांव के रहने वाले 71 वर्षीय सूर्यनाथ है. रेल पुलिस के मुताबिक, वह चार दिन पहले कुंभ मेले के लिए घर से निकले थे. उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह भटकते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वे सोये थे कि तबीयत बिगड़ी. उनको आरपीएफ जवानों ने रेल पुलिस और रेलकर्मियों के साथ उनको उठाकर रेल अस्पताल ले गया, चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी. उनके बैग से उनका नाम और पता समेत परिजनों का मोबाइल नंबर मिला, जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गयी।
Advertisements