जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील यूआइएसएल व हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की ओर से शनिवार को 33वां वार्षिक फ्लावर शो का शुभारंभ हुआ. ‘खुशहाल हो प्रकृति, घर संसार, जब हम लाये फूलों की बहार’ थीम पर तैयार फ्लावर शो लोगों को लुभाने के लिए तैयार है. यहां अलग-अलग प्रजातियों के फूल, बोनसाई, फल और सब्जियों के पौधों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. 23 से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले फ्लावर शो में प्रदर्शनी के अलावा विभिन्न प्रकार की खेती से जुड़ी जानकारी भी किसान ले सकते हैं. यहां करीब 30 नर्सरी के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां से खाद-बीज, गार्डेनिंग प्रोजक्ट, डेकोरेटिव आइटम की खरीदारी कर सकते हैं. शनिवार की शाम में फ्लावर शो का उद्घाटन हुआ. झारखंड सरकार के वन्य पदाधिकारी शशिकर सामंता और टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल हुए. इसके साथ ही टाटा स्टील एवं यूआइएसएल के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
Advertisements