जमशेदपुर : युवा समाजसेवी रवि जायसवाल भले ही अभी जमशेदपुर में नहीं है परंतु उनकी समाजसेवा आज भी देखने को मिलता है। चाईबासा से सटे संकोसाइ गांव में पढ़ाई कर रहे हैं लगभग 30 असमर्थ बच्चों के बीच रंग-बिरंगे छातो का वितरण रवि जायसवाल की मदद से किया गया।

ये वो बच्चे है जो किसी समस्या के कारण बगैर छाते का ही विद्यालय जा रहे थे। मौसम के खराबी के कारण कभी-कभी बच्चे भींग कर विद्यालय आना जाना करते थे या फिर कभी विद्यालय नहीं जा पाते थे।उनकी समस्याओं को समझते हुए रवि जायसवाल ने उन गांव के बच्चों के लिए निशुल्क छाता का वितरण करवाया।

ताकि वह बिना किसी हिचकीचाहट और परेशानी के विद्यालय जा सके। रवि जायसवाल की महानता के कारण कई सारे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली इस नेक कार्य में चिराग फाउंडेशन के नेहा निषाद, सुदीप दास, किशन, आस्था,अमन, नंदिनी समेत गांव वाले शामिल थे।
