जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आज के बजट जो पेश हुआ में हृदय की गहराइयों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है।
इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है।
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।’नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा आज के बजट में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार एक महीने की सैलरी देगी. यह रक़म 15 हज़ार रुपये तक होगी और तीन किस्तों में दी जाएगी. नई कर व्यवस्था वेतनभोगी कर्मचारियों को आयकर में ₹17,500 तक बचाने की अनुमति देती है।
इसके अतिरिक्त, वेतनभोगी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कटौतियां बढ़ा दी गई हैं, जिससे 4 करोड़ व्यक्तियों को आईटी राहत मिलेगी। कर संरचना को सरल बनाने और कराधान प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार को धन्यवाद।
Advertisements