जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत चेपापुल से कुछ दूरी पर सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोग उसी में फंस गए. घटना के समय वहां से गुजर रही आजादनगर थाना की गश्ती टीम ने तुरंत ही कुछ लोगों की मदद से कार को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाल कर एमजीएम अस्पताल भिजवाया. तीनों घायलों को हल्की चोट आई है. इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर मानगो पीसीआर टू की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई. इस संबंध में पीसीआर के एएसआई जगन्नाथ उरांव ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार पारडीह से गोलमुरी की ओर जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. सभी घायल गोलमुरी के रहने वाले हैं और टेंट हाउस का काम करते हैं।
Advertisements