जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी में महिला ने घर में आग लगा ली, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलकर आग को बुझाया, इसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया, कुछ देर के बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक महिला का नाम स्नेहा कुमारी जो धनबाद की रहने वाली है, 6 महीने पहले ही युवक के साथ लव मैरिज शादी हुई थी, पति शुभम सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करता है जो रांची गया था।

दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, दोनों आजादनगर चाणक्यपुरी में भाड़े के घर में रहते थे, देर रात महिला ने घर में पेट्रोल डालकर खुद को आपके हवाले कर दिया, जिससे पूरी तरह से जलने से उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने उसके पति और उसके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।



