जमशेदपुर : झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन शाखा-पर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के अध्यक्ष संजय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारतीय, सेना के शोर्य का सम्मान झारखण्ड पुलिस तहे दिल से करती है. परंतु भारतीय जवान सूरज राय के द्वारा किया गया कृत भारतीय सेना के शौर्य को धूमिल करती है. इस जवान का पत में भी अपराधिक इतिहास रहा है। इनके द्वारा कर्तब्य के दौरान तैनात पुलिस पदाधिकारी, के साथ की गईं मारपीट वर्दी/ पुलिस जवानों के सम्मान को आहत पहुचाया गया है. जो भारतीय लोकतंत्र के गरिमा को धूमिल करता है।
एक वर्दी धारक के द्वारा दूसरे वर्दी धारक का सम्मान न करना शर्मनाक है और जब कानूनन उस आरोपित जवान पर उचित कार्रवाई करती है, तो पूर्व सैनिकों द्वारा थाना एवं उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर हंगामा किया जाता है. ये कृत भारतीय सेना के छवी को धूमिल ‘करने ‘का ‘प्रयास है जो हम भारतियों के लिए शर्म का विषय है।
इससे स्पष्ट होता है कि पूर्व सैनिको द्वारा एक अपराधीक प्रवृति के सैनिक को अपराध करने में सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। भारतीय सेना के सूरज राय का रवैया अपने क्षेत्र, अपने देश के हित में सही नहीं है। इनका आचरण पूर्व में भी थाना प्रभारी बागबेड़ा एवं पुलिसकर्मियों साथ हो हल्ला एवं हगामा करने का अपराधिक इतिहास रहा है, जब भी ये अवकाश में आते है तो आम जनता ‘के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट किया करते है।
कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा जमशेदपुर पुलिस के मनोबल को तोडने का प्रयास किया गया है. जिसका झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन, शाखा-जमशेदपुर कड़ी निन्दा करती है। जमशेदपुर पुलिस हमेशा की तरह आगे आम-जनता के दुख- सुख में साथ खड़ा रहेगी और विधि व्यवस्था ड्यूटी में ‘कोई भी समझौता नहीं ‘की जाएगी. जमशेदपुर जिला पुलिस के द्वारा किया कार्य ‘सराहनीय है एव हम सभी झारखण्ड ‘पुलिस का मनोवल बनाये रखने हेतु इनके
साथ खड़े है।