जमशेदपुर : समाजसेवी रवि जायसवाल ने युवाओं में बढ़ते नशा पर चिंता जताते हुए कहा कि आज युवा नशा के दलदल में धंसते और फंसते जा रहें है. जिस वजह से समाज में इसका एक नकारात्मक मैसेज जा रहा है. जिससे समाज में आए दिन कई सारी घटनाएं बढ़ गई है. जिसका एक मात्र कारण नशा बनते जा रहा है. श्री जायसवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है. नशा छोड़ अपने सही रास्ते पर युवाओं को लौटने की जरूरत है. क्योंकि युवा हमारे देश के आने वाले भविष्य है. अगर अब युवा नहीं जागेंगे तो हमारा आने वाला पीढ़ी अंधकार में चला जाएगा।
श्री जायसवाल ने समाज के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि समाज की मदद से ही हम इससे लड़ सकते हैं. ऐसे में हम सभी को मिलजुल कर इस समस्या को जड़ से खत्म करना होगा. लोगों और खासकर युवाओं को समझना होगा कि नशा हमारे विवेक को नष्ट कर देता है. यह जीवन को बर्बाद कर देता है और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल कर देता है, इसलिए नशा नहीं करना चाहिए।
हमारी युवा शक्ति विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति हैं. यदि युवा शक्ति नशा करना छोड़ दे, तो दुनिया में हम सबसे आगे होंगे. कामयाब होने के लिए नशा छोड़ना जरूरी है. नशे से नाता जोड़ना सबसे बड़ा महापाप है. नशा मुक्त समाज होने से हम वास्तविक रूप से गौरव के हकदार होंगे. श्री जायसवाल ने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है. यदि मन में ठान लिया जाए तो हम अपने समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं और जीवन में नई-नई उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं।
Advertisements