जमशेदपुर : आजसू पार्टी की बैठक परसुडीह स्थित लोकमान्य भवन हड़िया बस्ती और सरजमदा ए जी एल चौक स्थित सिंह भवन में बैठक आयोजित हुआ, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया जबकि संचालन बबलू करुआ ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन अविनाश सिंह चौंहान ने किया बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की क्षेत्र में संगठन की जबाबदेही तय करने हेतु आप सभी की सहभागिता जरूरी है।
क्योंकि राज्य की वर्तमान सरकार की नीति सिद्धांत जन हित में नहीं है बल्कि जनता को दिग्भ्रमित कर जनता के साथ धोखा देने का कार्य कर रही है और आजसू पार्टी इस के खिलाफ अपना आवाज बुलंद करने का कार्य कर रही है और इसका बिगुल आप सभी को मिल कर फुकना है पिछले पंचायत चुनाव में वर्तमान सरकार ने पिछड़ों के साथ अन्याय किया है और लगभग 10 हजार ओबीसी पंचायत सदस्य बनाने और उनके अधिकारों को 6 वर्षो तक पीछे करने का कार्य किया है , और अभी निकाय चुनाव में भी वर्तमान सरकार ने पिछड़ों के अधिकार का रोक कर राज्य के विकास की गति को रोकने का कार्य कर रहे है।
पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रम
15 नवम्बर को राज्य की स्थापना दिवस गोबिंदपुर में मनाएगी आजसू जुटेंगे हजारों लोग 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर जोरदार महाधरना 20 नवम्बर को जिला महिला सम्मेलन होगा
कार्यक्रम में मुख्य रूप पार्टी के कृतिवास मंडल, अप्पू तिवारी, नवीन महतो, मंटू महतो, सरस्वती देवी, नीतीश कुमार, अनु कर्मकार, संजय प्रजापति,मंगरू लोहरा, विभु कर्मकार, राजू यादव,तिलनाथ स्वासी, पवन कुमार, अमोल दास,भरत जोड़ा, मंटू महतो, मनोज महतो समेत अन्य मौजूद रहे।