चांडिल। दलमा अभ्यारण्य स्थित माकूलाकोचा में जंजीर में कैद मादा हाथी चंपा और रजनी को मुक्त करने को लेकर संयुक्त ग्राम सभा मंच पांच दिसंबर को शहरबेडा से माकुलाकोचा तक पदयात्रा करेगी। पदयात्रा के बाद वन विभाग के इस क्रूरता के खिलाफ हिरण पार्क के पास फुटबॉल मैदान में सभा करेगी।सभा में रजनी और चंपा हाथी को जंजीर से मुक्त करने को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। संयुक्त ग्राम सभा मंच के सुकलाल पहाड़िया और अनूप महतो ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वन विभाग हाथियों को प्रताड़ित कर रही है।जिसका जोरदार ढंग से विरोध किया जाएगा।
Advertisements