जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित रोड नंबर चार स्थित माई दरबार मंदिर के छठे स्थापना दिवस पर कई आयोजन होंगे. शुक्रवार को माई दरबार मंदिर की स्थापना दिवस है. इस मौके पर सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिलेगी. माई दरबार सेवा संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की शुक्रवार सुबह सात बजे से पुरोहितों की उपस्थिति में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन एवं आरती का आयोजन होगा. दोपहर एक बजे से शाम पाँच बजे तक मंदिर परिसर से सटे पूजा मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित है।
इसमें बागबेड़ा कॉलोनी के अलावे शहर भर के श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. माई दरबार सेवा संघ की ओर से बताया गया की लगभग तीन हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है. बताया गया की शाम 6:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत बिहार के भोजपुरी चैता मंडली के कलाकारों द्वारा दो दलीय दुगोला चैता प्रतिस्प्रद्धा देखने को मिलेगी. चैता गाने के लिए बिहार के सुप्रसिद्ध कलाकार शिव शंकर रामायण मंडली के व्यास संजय स्नेही एवं सरस्वती रामायण मंडली व्यास चंद्र किशोर सिंह अपनी मंडली के साथ शिरकत करेंगे. मंदिर कमिटी की ओर से शहर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधि, इत्यादि को सम्मानित भी किया जायेगा. आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है एवं लोगों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाएं जा रहे हैं।