जमशेदपुर : चिलचिलाती धूप, उमस और 44 डिग्री से अधिक के तापमान में जमशेदपुर ट्रैफ़िक पुलिस और थाना के जवान ड्यूटी कर रहे हैं. मानवीय संवेदना और सर्वे भवंतु सुखिनः की मूल भावना से प्रेरित होकर शुक्रवार को सनातन उत्सव समिति ने पुलिस जवानों के सुविधार्थ पहल किया. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह और सलाहकार अप्पू तिवारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में तेज़ धूप में ड्यूटी कर रहे ट्रैफ़िक पुलिस के जवानों को तेज़ धूप से बचाव के लिए छाता, गमछा और ओआरएस घोल का वितरण किया. चिंटू सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को गर्मी में ड्यूटी करने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए अपनी क्षमता अनुसार सेवा का एक छोटा का प्रयास किया. आगे भी यह अभियान जारी रहेगी. कहा की साधन संपन्न लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं को शहर में बढ़ते हीट स्ट्रोक से बचाव की दिशा में अभियान संचालित करनी चाहिए. शुक्रवार को साकची एवं बिष्टुपुर अंतर्गत कई चेकिंग पॉइंट्स पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों के मध्य छाता, गमछा एवं शीतल पेय का वितरण हुआ. मौके पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, वीर सिंह, मनीष प्रसाद सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहें।
Advertisements