जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबांदा में वृद्धा से चेन छिनतई के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में छिनतई करने वाला बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी रोहित कुमार मुर्मू और सोना का चेन खरीदने वाला टेल्को कॉलोनी निवासी विकास कुमार उर्फ मंटू शामिल है।
पुलिस ने आरोपी रोहित के पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट और विकास से पास से 19.5 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया है। सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि खड़ंगाझार से घोड़ाबांदा स्थित बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही महिला के साथ गोविंदपुर में बुलेट सवार दो बदमाशों ने चेन की छिनतई की थी। इस घटना में महिला बाइक से गिरकर घायल भी हुई थी। इसी मामले में रोहित को गिरफ्तार किया गया था।
ज्वेलरी दुकानदार को बेच दी थी चेन…
पूछताछ में रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने सोने की चेन 83,500 रुपये में आजाद मार्केट में ज्वेलरी दुकान चलाने वाले् विकास को बेच दी है। पुलिस ने जब विकास के दुकान में छापेमारी की तो पता चला कि विकास ने चेन गला दी है। इसके बाद विकास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सिटी एसपी ने बताया कि रोहित पूर्व में जेल जा चुका है जबकि विकास भी पूर्व में चोरी के गहने खरीदने के मामले में साकची थाना से जेल जा चुका है।
Advertisements