जमशेदपुर : टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के सी आर प्लांट से एसोसिएट “पी एस राजू” और बारा प्लांट से एसोसिएट “पी के दत्ता” हुए सेवानिर्वित, आज अंतिम कार्य दिवस के दिन प्रबंधन और यूनियन के द्वारा बारा कांफ्रेंस हॉल में संयुक्त रूप से फेयरवेल दिया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जीएम अश्वनी कुमार और चीफ एच आर शुभमय मजूमदार उपस्थित थे, दोनो कर्मचारियों को शॉल, माला, बुके और कंपनी के नियमानुकूल उपहार दे कर सम्मानित किया गया, जीएम अश्वनी कुमार ने कहा की कर्मचारी ही कंपनी की असल पूंजी होते है वो कंपनी के भाग्य निर्माता होते है एक एक कर्मचारी जब अपने जीवन के अनमोल क्षण को कंपनी में लगता है तब जा कर आज कंपनी अपनी उच्चाई को प्राप्त कर पाई है आज रिटायरमेंट का पल बेहद भावुक क्षण है जब अपनी लंबी सेवा काल के बाद अपने दो एसोसिएट सेवानिर्वीत हो कर जा रहे है आप दोनो की उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू , एचआर चीफ शुभमय मजूमदार ने कहा की नौकरी के प्रथम दिवस से अपने अंतिम दिवस तक सुरक्षित और स्वास्थ्य तरीके से अंतिम दिन तक कार्य करना ये बहुत बड़ी उपबल्धी है, आगे अपने जीवन के महत्वपूर्ण पल में अपने आप को व्यस्त रखना और अपने परिवार के खुशियों को संजोना ये भी महत्वपूर्ण कार्य है, कार्यक्रम का संचालन एच आर विभाग से प्रियंका ने किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रबंधन की ओर से सीआर प्लांट हेड शुभ आशीष चटर्जी, बारा प्लांट हेड एस एन सिंह, अधिकारियों में सचिन झा, ओ पी राव, राज नारायण, सुभ्रो सन्याल, यूनियन से महासचिव अमन सिंह, संजीव सिंह, दिनेश कुमार, सचिदानंद, एस बी राणा, अनीश झा, आर रवि, रमेश चौधरी, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, बी डी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हरी शंकर प्रसाद उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में दोनो एसोसिएट को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के दो एसोसिएट हुए सेवानिर्वित, प्रबंधन और यूनियन ने दिया फेयरवेल
Advertisements