जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा में पटाखा फटने से दो बच्चे जय चंद्रा और आइस चंद्रा गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों बच्चों की मां ने बताया कि दोनों बच्चे लगभग 10 साल के हैं. दीपावली को लेकर यह लोग पटाखे दाग रहे थे. एक पटाखे में आग लगाकर दोनों बच्चे वही खड़े थे. इसी बीच अचानक पटाखा जोर से फट गया और दोनों बच्चों के चेहरे बारूद से काले हो गए. बस्तीवासियों ने इन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों बच्चे बाल विकास स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चे पटाखा दाग रहे थे. इनमें से दो बच्चों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह दोनों बच्चे पटाखे के नजदीक थे जबकि पटाखा भी काफी तेजी से फटा था जिस कारण यह लोग घायल हुए हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

