जमशेदपुर : जाकिरनगर मानगो की समाजिक संस्था यूनाइटेड ब्वायज कल्ब एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने माध्यमिक परीक्षा मे मदर्स होम पब्लिक स्कूल की टापर सिदारा फातमा को पुष्पगुच्छ, स्कार्फ दे कर सम्मानित किया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अशफाक आलम, सचिव इमरान परवेज, अबरार आलम, प्रो. जावेद अख्तर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सिदारा फातमा ने भविष्य की चर्चा करते हुए बताया कि वह यूपीएसी परीक्षा शामिल होना चाहती है, यही उसका लक्ष्य है. यदि अल्लाहपाक ने मदद किया तो वह जरूर अपने लक्ष्य मे सफल होंगी।
Advertisements