जमशेदपुर : कानून का खुला उल्लंघन देखना है तो चलिए आइए मानगों का एनएच-33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने में । यहां आदिवासी जमीन में बहुमंजिली इमारत का निर्माण दिन रात एक कर के चल रहा है । दर्जनों लोगों ने इसकी लिखित शिकायत विभिन्न माध्यम से उपायुक्त के साथ-साथ नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को किया , लेकिन चुकीं यह मकान स्थानीय जनप्रतिनिधि सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का स्थाई कार्यालय बन रहा है इसीलिए जिले के कोई भी प्रशासनिक अफसर इस पर अपना कानूनी डंडा चलाने से डर रहे हैं । हर समय निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के सामने गुर्गे घूम के निगरानी करते रहते और फोटोग्राफी करने के लिए मना कर मारने की धमकी देते हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में दो कानून चल रहा है एक संविधान का जो आम जनमानस में लागू होता है और एक मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव जी का जो मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री जी के स्थाई कार्यालय के निर्माण में लागू होता है।
दर्जनों बार लिखित शिकायत करने के बावजूद भी मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मंत्री महोदय के डर से कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । भाजपा नेता विकास सिंह ने ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से मामले की शिकायत दर्ज कराई है उसके जवाब में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव जी ने विकास सिंह को व्हाट्सएप में लिखा है कि आप मेरी बदली करवा दीजिए मुझे मंजूर है लेकिन मैं काम को नहीं बंद कराऊंगा। विकास सिंह ने कहा कि वह भी शहर से बाहर है जल्द शहर लौटते ही कार्यपालक पदाधिकारी के ऊपर कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराएंगे और उनके कक्ष में संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर आमरण अनशन में बैठेंगे।