जमशेदपुर : भारत या भारत के किसी नागरिक की तरफ कोई आंख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की जुर्रत करे, तो उसका यही अंजाम होगा। भारतीय सेना को सलाम, ऐसे ही करारा जवाब की हम देश की जनता उम्मीद कर रहे थे। हमारी सेना ने यह फिर से साबित करके दिखाया है।
22 अप्रैल की रात को ही कांग्रेस पार्टी ने खुलकर कहा था कि हम सरकार के हर कदम पर साथ खड़े हैं। उन आतंकियों के ठिकानों पर हमले हुए, उनमें कौन-कौन मारा गया उसका खुलासा भी हो जाए तो हमारे दिल को तसल्ली के साथ और सुकून हो जाए।