JAMSHEDPUR : साकची पुराना करीम टॉकीज के पास से टाटा स्टील ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में दुलाल चंद्र प्रमाणिक की पुरानी दुकान को तोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि यह गुमटी 40 साल पुरानी थी. दुलाल चंद्र प्रमाणिक का कहना है कि उनकी दुकान में समान था. जो बर्बाद हो इनको लोगो ने फोन करके बताया की उनकी गुमटी को तोड़ दिया गया है. उनका कहना था कि गुमटी तोड़ने से पहले किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई।
Advertisements