जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत हुडको स्थित टाटा मोटर्स के क्वार्टर जे 38-5 में शुक्रवार दोपहर दो बजे को बंद कमरे में आग से झुलसने से इंद्राणी मदीनाकी मौत हो गयी. मृतका के पति संतोष मदीना टेल्को स्थित लिटिल एंजल स्कूल में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. संतोष महीना बाजार से मटन लाने गये थे. वापस लौटे तो कमरा अंदर से बंद पाया. आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो बगल में एक बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर के सहयोग से पीछे से अंदर घूसे तो पत्नी को जले हालत में पाया. कमरे में केरोसिन फैला था।
सूचना पर टेल्को पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका को कोई बच्चा नहीं है. जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंचे. परिजन के अनुसार इंद्राणी मदीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनका झारग्राम में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को इंद्राणी मदीना ने पति से मटन लाने की बात कही थी. इस कारण संतोष मदीना मटन लाने गये थे. इस बीच घटना घटी. पुलिस के अनुसार महिला ने संभवत: खुद शरीर पर केरोसिन डाल आग लगा ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पति के बयान पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया जा रहा है. इधर, इस घटना को लेकर कॉलोनीवासी हैरान थे।