देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर 24 मई को झारखंड आयेंगी। वे 24 से 26 मई तक झारखंड में रहेंगी। राष्ट्रपति 24 मई सुबह 8:55 बजे देवघर पहुंचेंगी। इसके मद्देनजर तैयारियों को लेकर सोमवार को एडीजी संजय आनंद लाटकर, खाद्य आपूर्ति विभाग सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन ने देवघर परिसदन में समीक्षा बैठक की।
बैठक में अब तक किए गए कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा के अलावा सुरक्षा-विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के अलावा यातायात व्यवस्था, मेडिकल टीम, विद्युत, पेयजल, अग्निशमन, साफ-सफाई से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्थ के अलावा की जा रही विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
इसके साथ ही एडीजी संजय आनंद लाटकर, खाद्य आपूर्ति विभाग सचिव अमिताभ कौशल और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन ने डीसी ,एसपी के साथ मंदिर का निरीक्षण भी किया।