रांची : JAC की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं. 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने के बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पर भी ग्रहण लगने वाला है. दरअसल, JAC के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को समाप्त हो चुका है.सरकार पिछले 10 दिनों में नए अध्यक्ष का चयन नहीं कर पाई है, इसलिए JAC की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं लटकी हुई हैं. खास बात यह है कि ईटीवी भारत ने कुछ दिनों पहले ही खबर के जरिए इसे लेकर आशंका जताई थी, बावजूद इसके सरकार के स्तर पर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया.11 फरवरी से शुरू होनी है परीक्षागौरतलब है कि हाल ही में JAC की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, इस वर्ष 2025 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की दोनों वार्षिक परीक्षाएं एक साथ 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होनी है, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित करने की तैयारी की गई है. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेगी. इसके अलावा जैक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 4 मार्च से 20 मार्च तक निर्धारित की है.इस बीच शिक्षक नेता ऋषि तिवारी ने सरकार से जल्द से जल्द अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मूल्यांकन परीक्षा समेत कई परीक्षाओं के रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो रहे हैं. सबसे गंभीर बात यह है कि अगर मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा समय पर नहीं हुई तो यहां के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।
लाखों छात्रों के भविष्य पर छायेगा संकटजैक द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा में 7,83,711 छात्र शामिल होने वाले हैं. जैक ने इन परीक्षार्थियों के लिए 27 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जैक द्वारा राज्य भर में 2100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. लेकिन अध्यक्ष के अभाव में ये सारी तैयारियां बेकार हो गई हैं. अगर समय पर परीक्षा नहीं हुई तो लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा. जाहिर है, JAC बोर्ड के छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए बड़े शिक्षण संस्थानों में जाना चाहते हैं, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, परेशानियों के बीच सरकार जल्द ही चेयरमैन की नियुक्ति का भरोसा दे रही है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)