Ranchi : साइबर अपराधियों ने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. अब साइबर अपराधी कोविड-19 वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इस मामले को लेकर रांची पुलिस सतर्क है और लोगों से अपील कर रही है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के नाम पर किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा ना करें. साइबर अपराधी लोगों को फोन कर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आपको कोविड-19 के दोनों डोज लग चुकी है? यदि आप इस के सवाल के जवाब हां में देते हैं, तो साइबर ठग कहता है कि आपको बूस्टर डोज लगना है. मैं आपका रजिस्ट्रेशन कर दे रहा हूं. ओटीपी आएगा तो उसे मुझे बता दीजिए. ओटीपी बताते ही आपके बैंक में जमा राशि अकाउंट से साफ हो जाएंगे. ऐसे मामले को लेकर रांची पुलिस ने पोस्टर जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
Advertisements