देवघर : 26 फरवरी को शिवरात्रि है. बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. महाशिवरात्रि पर देवघर में पर्यटन विभाग भव्य शिव बारात की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा गया है. संपूर्ण मेला क्षेत्र रंग-बिरंगे स्पाईरल लाईट से सज गया है. खूबसूरत और आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बाबा की नगरी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है.
वहीं मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ संपूर्ण शिव बारात रूटलाइन और देवघर शहर के अन्य इलाकों में जगमगाती बिजली शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. शिव बारात रूटलाइन पर विद्युत सज्जा का मुख्य उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति प्रदान करना है.
बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन यानि 26 फरवरी को शाम 6 बजे बाबा भोलेनाथ की बारात केके स्टेडियम से निकलेगी. और शिव बारात बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, भैरो बाजार, नरसिंह टॉकीज रोड, शिक्षा सभा, चांदनी चौक, बैद्यनाथ लेन होते हुए पूरब दरवाजा से मंदिर में प्रवेश करेगी. गौरतलब है कि हर बार की तरह इस बार भी शिव बारात में भूत-पिशाच, दैत्य, राक्षस के अलावा देवी-देवताओं की टोली भी शामिल होगी.