बहरागोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल थाना अंतर्गत खंडामौदा चौक के समीप एनएच 49 पर बीती रात ओडिशा से खड़गपुर की ओर जा रहा आयरन ओर लदा ट्रक संख्या OD09N6011 अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर दूर एक तालाब में घुसा. हालांकि, ट्रक के आगे का हिस्सा घुसने से चालक बाल बाल बचा तथा ट्रक से बाहर निकलकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे तथा बरसोल थाना को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर बरसोल थाना प्रभारी रामदयाल उरांव दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली तथा ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि 2 दिन बाद दूर्गा पूजा की शुरुआत हो जायेगी. ऐसे में हर रोज खंडामौदा चौक आने के लिए कई गांव के हजारों लोग एनएच पार कर बाजार आते हैं. दुर्गा पूजा में भी लोगों का आगमन बढ़ जाएगा और रात के समय ओडिया यात्रा का भी आयोजन किया गया है. ऐसे में और ज्यादा भीड़ होगी. दुर्गा पूजा के लिए एनएच के ऊपर बैरिकेड या ड्रम पयंट लगाया जाए तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए ताकि एनएच पर वाहनों की स्पीड कम हो तथा दुर्गा पूजा देखने आए लोगों का कोई दुर्घटना ना घटे।