दुमका : झारखंड के दुमका में 12वीं कीछात्रा अंकिता सिंह को बेरहमी से जलाकर मारने वाले शाहरुख के दोस्त नईम खान उर्फ छोटू को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अंकिता का हत्यारा शाहरुख और उसका दोस्त नईम खान के मोबाइल पर कुछ ऐसे वीडियो मिले है जिसके तार बांग्लादेशी आतंकी सगठन से जुड़े होने की संभावना है,जिस संगठन का नाम अनसुल्लाह बंगला है यह संगठन कई बांग्लादेशी नास्तिक ब्लॉगर्स को मौत के घाट उतार चुका है। इस संगठन को केंद्र सरकार ने बैन करने की तैयारी 2013 में की थी।परंतु भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 25 मई 2015 को इस संगठन को पूर्णतः बैन कर दिया गया था यह संगठन अलकायदा के लिए काम करता है जिसके अंतर्गत यह हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन करा कर उनका शोषण करता है।
विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है की पूर्वी सीमाओं के साथ संथाल परगना भारत सरकार के लिए नया युद्ध मैदान बनने जा रहा है। इस जिहाद कॉरिडोर में कई आतंकी मॉड्यूल या तो उभर रहे हैं या पनाह दे रहे हैं
नईम को बीते सोमवार (29 अगस्त 2022) को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता को जलाने के लिए पेट्रोल लाकर उसने ही शाहरुख को दिया था। खबरों के अनुसार नईम भी पेंटर है। शाहरुख उसका जिगरी यार है। नईम ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि 22 अगस्त की शाम शाहरुख उससे मिला था। वह काफी गुस्से में था। शाहरुख ने अंकिता को जलाकर मारने की बात कही थी। इसके जवाब में नईम ने कहा था कि यदि वह बात नहीं करती है तो उसकी यही सजा है। इसके बाद वह शाहरुख के लिए पेट्रोल खरीद कर भी लाया।
दुमका के एसपी अंबर लकड़ा के हवाले से बताया गया है कि इस मामले की हर एंगल से विस्तृत जाँच हो रही है। शाहरुख और नईम के मोबाइल में मिले संपर्को और वीडियो की भी जाँच की जाएगी। इनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात जब अंकिता अपने घर में सो रही थी तब शाहरुख खिड़की से कमरे में दाखिल हुआ और पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। इससे एक दिन पहले उसने अंकिता को फोन पर धमकी दी थी। उसने कहा था कि मुझे स्वीकार कर लो वरना तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। 27 अगस्त की देर रात अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। शाहरुख को 23 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया था। अंकिता की मौत के बाद उसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह पुलिस हिरासत में हँसते हुए दिख रहा था।