Deoghar : देवघर के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना शनिवार के करीब 11:30 बजे के आसपास हुई है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने कोर्ट में पेशी के लिए आये युवक को तीन गोली मारी है। गोली युवक के सिर और छाती में लगी है। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। हालांकि इस गोलीबारी में किसी अधिवक्ता के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में गोली बारी की घटना से वकीलों में भय का माहौल व्याप्त है।
Advertisements