RANCHI : प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का फेरबदल करते हुए देवघर जिले के डीसी रह चुके मंजूनाथ भंजूत्री को पूर्वी सिंहभूम जिला का डीसी बनाया है। साथ ही 13 अन्य अफसरों को भी इधर से उधर किया है। खास बात यह है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की डीसी विजया जाधव को खबर लिखे जाने तक कहीं का पदभार नहीं दिया है।
इसके अलावा पूर्व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सरायकेला का उपायुक्त बनाया गया है जोकि दुमका में डीसी पदस्थापित थे। वहीं पलामू के डीसी ए दोड्डे को दुमका डीसी बनाया गया है। गिरीडीह के डीडीसी शशिभूषण मेहरा को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है। निबंधक सहयोग समितियां मृत्युजंय कुमार वर्णवाल को पाकुड़ डीसी बनाया गया है। क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास अजय कुमार सिंह को सिमडेगा का उपायुक्त, खूंटी उपायुक्त शशि रंजन को पलामू का उपायुक्त, पाकुड़ उपायुक्त वरूण रंजन को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है।
उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला जिला का उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव मेघा भारद्वाज को कोडरमा का उपायुक्त बनाया गया है। कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का उपायुक्त बनाया गया है। कला संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन को लातेहार का उपायुक्त, निदेशक आईटी विशाल सागर को देवघर का उपायुक्त बनाया गया है। आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को उपायुक्त खूंटी बनाये गये है।