बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेनेवाले विस्थापित युवाओं का आंदोलन गुरुवार की शाम हिंसक हो गया. शाम लगभग पांच बजे बैरिकेडिंग तोड़ कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर वहां सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना में चार विस्थापित युवा घायल हो गये. इनमें से एक की मृत्यु बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. घटना के बाद BSL और CISF के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इधर इस घटना के विरोध में आजसू पार्टी ने शुक्रवार को बोकारो बंद का आह्वान किया है. भाजपा ने भी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है. विस्थापितों के समर्थन में देर शाम विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे.लाठीचार्ज के बारे में पूछे जाने पर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज किया है. एसडीओ और वरीय अधिकारी भी तैनात हैं. बीएसएल और सीआइएसएफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।