मेदिनीनगर : पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के श्रीकेदाल जंगल में बुधवार की देर रात को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पलामू पुलिस के दो जवान सुनील राम और संतन मेहता शहीद हो गए, जबकि जिला पुलिस बल का जवान रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीकेदाल जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाया।
पुलिस बल को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चलीं. इसी दौरान दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है, कई के घायल या मारे जाने की सूचना है. हालांकि अभी तक नक्सलियों का शव बरामद नहीं हो पाया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।