राँची : राँची जिले के बुण्डू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जमशेदपुर के रहने वाले एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दशरथ शुक्ला (उम्र लगभग 42 वर्ष) है, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी थाना अंतर्गत टूईलाइंगरी, लाइन नंबर 5, मकान नंबर 153 का निवासी बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।घटना गुरुवार रात करीब 8:40 बजे की है, जब वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति NH-33 किनारे, बुण्डू थाना क्षेत्र के ऐदलहातु गांव स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास किसी गिरोह को हथियार की सप्लाई करने वाला है।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर त्वरित छापेमारी की गई।टीम के पहुँचते ही एक व्यक्ति काले रंग का बैग लिए भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में उसके कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। बैग की जांच करने पर दो अन्य पिस्टल (7.65 बोर), दो मैगजीन, एक ओप्पो कंपनी का एफ-17 मोबाइल फोन, एक एप्पल कंपनी का आईफोन 13 मिनी तथा एक काला रंग का बैग मिला।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ये सभी हथियार वह कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य को सौंपने आया था।पुलिस ने दशरथ शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद बुण्डू थाना में प्राथमिकी संख्या 88/25 दर्ज की है, जिसमें बी.एन.एस. की धाराएं 111(3), 111(4), 61(2) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराएं (25(1-A), 25(1-B)a, 25(6), 25(7), 26, 35) शामिल की गई हैं।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दशरथ शुक्ला का आपराधिक इतिहास लंबा है।
उसके खिलाफ जमशेदपुर के गोलमुरी एवं साकची थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, जुआ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति संरक्षण अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त है और पहले भी हथियार मामले में जेल जा चुका है।छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, पु.अ.नि. आतिश कुमार, पु.अ.नि. नंदु पैड़ा, स.अ.नि. इन्द्रदेव उराँव सहित तकनीकी शाखा एवं रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त हथियार कहाँ से लाए गए थे और इन्हें किसे सप्लाई किया जाना था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह भी संकेत मिला है कि आरोपी जमशेदपुर क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों के संपर्क में है और पूर्व में कई बार ऐसे नेटवर्क के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा चुका है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है तथा मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
#RanchiPolice #CrimeNews #Breaking #JharkhandNews



