जमशेदपुर : कयास लगाए जा रहें हैं कि झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर खेला कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन कोलकाता से दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जब कथित जमीन घोटाले में जब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए थे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और झारखंड के टाइगर कहे जाने वाले चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बना दिया था लेकिन फिर जेल से जमानत पर छूटे और उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री का पद हथिया लिया उसके बाद से ही चंपई सोरेन कथित रूप से समय का इंतजार कर रहे है।
और बदले लेने की भावना से भरे हुए थे और इसी का फायदा भारतीय जनता पार्टी ने अपना उठाकर अपना चाल चल दिया है. सूत्रों का कहना है कि चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यकीनन तौर पर झारखंड की हेमंत सरकार और इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है।