जादूगोड़ा (संवाददाता) : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मानगो वन क्षेत्र के बोनगोड़ा गांव के जंगलों में इन दिनों विभाग को चुनौती देते हुए पेड़ो की कटाई धड़ल्ले से चल रही है जिसे रोकने में वन विभाग लगातार नाकाम साबित हो रही है. वहीं ग्रामीणों कि माने तो रोजाना इस जंगल से मोटी पेड़ो को काटकर कोई टेम्पो से तो कोई ट्रैक्टर से लेकर का रहे है. इस मामले को लेकर कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया गया परंतु पेड़ो की कटाई को रोकने के साथ उन लोगों पर कार्रवाई करने में विभाग विफल रही है।
लोगो का कहना है कि मानगो वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कानीकोला, कोतोपा, समेत बोनगोड़ा के जंगलों से लगातार पेड़ो कि कटाई कर आसनबनी गांव में गुप्त रूप से अवैध लकड़ी टाल चलाया जा रहा है. वहीं जानकारी के अनुसार बता दे कि विगत दिनों पहले पोटका अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिला के अन्य अधिकारियों द्वारा गुप्त रूप से भुरकाडिह टाल में छापामारी किए थे. जिससे कि अन्य लोगों में हड़कंप मच गई थी. हालाकि इसके बाद से क्षेत्र में यह अवैध लकड़ी का कारोबार बंद रहा. परंतु मामला जैसे ही शांत हो गया अब आसनबनी के कारगिल चौक समेत आस पास में लड़कियों का अवैध भंडारण कर ऊंची कीमत में बेचा जा रहा है।