हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से सामने आ रही है. जहां एल्युमिनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. वहीं इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. फिलहाल घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया है।
बता दें कि यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री की है. जहां बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे कुछ कारणों से यह हादसा हुआ है. हालांकि ब्लास्ट किस कारणों से हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है. फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इस हादसे में कितने लोग घायल है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. वहीं घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।