गिरिडीह से संवादाता शिबू रजक की रिपोर्ट : गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र के खाकीकला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पोरदाग निवासी किशोरी महतो के पुत्र प्रकाश महतो (22) के रूप में हुई है. वह इसरी बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
Advertisements