चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित प्राप्ति ज्वेलर के मालिक अरुण नंदी उर्फ खोखर नंदी के घर में घुसकर दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर डेढ़ किलो सोना और 50,000 रुपये नकदी लूट ली। यह घटना रविवार शाम करीब 8:30 बजे की है, जब नंदी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दो डकैत दुकान बंद होने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही नंदी अपने घर में दाखिल हुए, एक डकैत ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और दूसरे ने उनके सीने पर पिस्तौल तान दी।छीना-झपटी के दौरान नंदी को पिस्तौल के बट से दाहिनी ओर मारा गया और उनके पैर पर भी हमला किया गया, जिससे वह गिर गए।
लूट को अंजाम देने के बाद दोनों डकैत मौके से फरार हो गए। लूटे गए सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस की तत्परता से एक डकैत गिरफ्तार चाकुलिया थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, एक डकैत को जांबोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दूसरे डकैत की तलाश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग भय के साये में जी रहे हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जनता से सतर्क रहने की अपील की है।