LOKTANTRA SAVERA NEWS : लगता है पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. भले उन्हें कांग्रेस समर्थन दे या नहीं दे, सरयू राय ने धनबाद से चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिए है। धनबाद सीट से प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद से ही जिस तरह से सरयू राय मुखर दिख रहे हैं और ढुल्लू महतो के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं, उससे एक बाद तो साफ है कि आने वाले दिनों में वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और वो भी धनबाद सीट से।
सरयू राय ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात के संकेत दिये हैं। जमशेदपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा के पहले वो धनबाद जाएंगे और स्थानीय लोगों से राय भी लेंगे।विधायक सरयू राय ने बताया कि धनबाद से चुनाव लड़ना उनका निजी फैसला नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी विधिवत घोषणा वे नवरात्र के बाद करेंगे।
उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस से समर्थन देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी बातचीत हुई है। सरयू राय ने कहा कि वैसे भी वे चुनाव जीतेंगे, लेकिन यदि कांग्रेस समर्थन करती है तो अच्छे खासे मतों से जीतेंगे. अगर कांग्रेस समर्थन नहीं करती है तो थोड़े कम अंतराल से जीतेंगे।
धनबाद से अगर सरयू राय चुनाव लड़ते हैं तो ये ना सिर्फ भाजपा के लिए बल्कि INDIA गठबंधन दोनों के लिए काफी चैलेंजिंग होगा। पिछले कई दिनों से पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के विरुद्ध आपराधिक छवि से संबंधित आरोप लगए जाने पर ढुलू महतो ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था।
विधायक ढुलू महतो की ओर से अधिवक्ता नीरज कुमार विशियार ने सोमवार को सरयू राय को नोटिस भेजकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा अपमानजनक शब्दों को वापस लेने को कहा है। विधायक ढुलू महतो के नोटिस पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है और जवाब देने लायक नहीं है। मैंने नोटिस को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया। ये तेवर साफ है कि आने वाले दिनों में ढुल्लू महतो की मुश्किलें सरयू राय और भी बढ़ाने वाले हैं।
Advertisements